Sada E Waqt

چیف ایڈیٹر۔۔۔۔ڈاکٹر شرف الدین اعظمی۔۔ ایڈیٹر۔۔۔۔۔۔ مولانا سراج ہاشمی۔

Breaking

متفرق

Tuesday, June 1, 2021

12 जून को ग्राम पंचायतों के रिक्त पदों पर होंगे मतदान


आयोग ने जारी की अधिसूचना, छह जून को नामांकन, 14 जून को होगी मतगणना
लखनऊ.. उत्तर प्रदेश /सदा ए वक्त /सूत्र /1 जून 2021. 
+++++++44++++++++++++++++++++
 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान काफी संख्या में ग्राम पंचायत सदस्यों के पद रिक्त रह गए थे। जिसके कारण काफी संख्या में ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले सके थे। वहीं चुनाव के बाद कई निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मृत्यु हो गई। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इन रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। बुधवार को डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिले स्तर पर अधिसूचना जारी की गई थी। इस क्रम में छह जून को नामांकन और 12 जून को मतदान, 14 जून को होगी मतगणना संपन्न होगी।
हाल ही में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद की 1858 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान के 1858, ग्राम पंचायत सदस्य के 22820, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2104 और जिला पंचायत सदस्य के 84 पदों के लिए चुनाव संपन्न कराए गए। इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्यों के काफी पद रिक्त रह गए। वहीं चुनाव का कार्य संपन्न होने के बाद काफी संख्या में नवनिर्वाचित हुए ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य किसी न किसी कारण मृत्यु को प्राप्त हो गए। जिसके कारण इन ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो सका। वहीं कई ग्राम पंचायतों में कोरम के अभाव में ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले सके। इन रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार द्वारा सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। जिसके तहत छह जून को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन और उसी दिन पांच बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। सात जून को सुबह आठ बजे से शाम तीन बजे तक नामांकन वापसी और उसी तीन तीन बजे के प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जाएगा। 12 जून को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा और 14 जून को सुबह आठ बजे से मतगणना कराई जाएगी।